मन भूल मत जइओ - राधारानी के चरण !
राधारानी के चरण - महारानी के चरण !!
श्री कीरति तनया के चरण - भक्त प्रेम के चरण !
ब्रषभानु की दुलारी - ब्रजरानी के चरण !!
रे मन भूल मत जइओ राधारानी के चरण !!
बाँके ठाकुर की बाँकी - ठकुरानी के चरण !
श्री कृष्ण प्रिया के चरण - कृष्ण प्रेम के चरण !!
श्यामसुंदर की प्यारी - प्रेम वाणी के चरण !
रे मन भूल मत जइओ - राधारानी के चरण !!
मेरे मन मतवारे तजि दुनिया के द्वारे !
राधा नाम के सहारे सोंपि सगरे करण !!
रे मन बेर-बेर तू राधे-राधे टेर !
राधा नाम के सहारे जीत सगरे भरम !!


°.¸¸.•´¯`»★ Sri Krishna Sharnam Mama °.¸¸.•´¯`»★
ReplyDelete