तेरी बाकी अदा ने ऐसा जादू चला दिया सवारिया
की इस गौरी को अपना दीवाना बना दिया सवारिया
हर पल अब तो तेरी तस्वीर नजर आती है
बातो बातो में तेरी ही बात निकल आती है
आएना देखू तो तेरी ही तस्वीर नजर आती है
ये कैसा जादू है कान्हा ये समझ में न आता
समझना चाहू भी तो किसे समझू
तू तो मेरी हर सांस में समाया है
No comments:
Post a Comment