**♥ॐ ♥**. जय श्री कृष्णा . **♥ॐ ♥* **♥ॐ ♥**. जय श्री कृष्णा . **♥ॐ ♥* **♥ॐ ♥**. जय श्री कृष्णा . **♥ॐ ♥* **♥ॐ ♥**. जय श्री कृष्णा . **♥ॐ ♥* **♥ॐ ♥**. जय श्री कृष्णा . **♥ॐ ♥* **♥ॐ ♥**. जय श्री कृष्णा . **♥ॐ ♥* **♥ॐ ♥**. जय श्री कृष्णा . **♥ॐ ♥* **♥ॐ ♥**. जय श्री कृष्णा . **♥ॐ ♥* **♥ॐ ♥**. जय श्री कृष्णा . **♥ॐ ♥* **♥ॐ ♥**. जय श्री कृष्णा . **♥ॐ ♥*
हे श्यामसुंदर कृपा कीजे
चरणकमल में मुझे रख लीजे
कृपा कीजे कृपा कीजे
चरणकमल रज मुझको दीजे
दासी अपनी मोहे बना लीजे
मोहन चरणों में अपने मोहे रख लीजे
हे श्यामसुंदर कृपा कीजे
चरणकमल में मुझे रख लीजे
कृपा कीजे कृपा कीजे
बना दो मोहे तुम इक घुंघरू
पायल में तेरी छम छम बजा करू
नाचा करू मैं संग संग में तेरे
कृपा कीजे कृपा कीजे
हे श्यामसुंदर कृपा कीजे
चरणकमल में मोहे रख लीजे
बना दो मोहे तुम पुष्प की पाती
भक्तो के हाथो से चरणों में आऊ
भक्तो के संग संग नाम तेरा मै गाऊ
तुझ पे हो अर्पण तुझी की हो जाऊ
हे श्यामसुंदर कृपा कीजे
चरणकमल मै मोहे रख लीजे
कृपा कीजे कृपा कीजे
चरणकमल में मुझे रख लीजे
कृपा कीजे कृपा कीजे
चरणकमल रज मुझको दीजे
दासी अपनी मोहे बना लीजे
मोहन चरणों में अपने मोहे रख लीजे
हे श्यामसुंदर कृपा कीजे
चरणकमल में मुझे रख लीजे
कृपा कीजे कृपा कीजे
बना दो मोहे तुम इक घुंघरू
पायल में तेरी छम छम बजा करू
नाचा करू मैं संग संग में तेरे
कृपा कीजे कृपा कीजे
हे श्यामसुंदर कृपा कीजे
चरणकमल में मोहे रख लीजे
बना दो मोहे तुम पुष्प की पाती
भक्तो के हाथो से चरणों में आऊ
भक्तो के संग संग नाम तेरा मै गाऊ
तुझ पे हो अर्पण तुझी की हो जाऊ
हे श्यामसुंदर कृपा कीजे
चरणकमल मै मोहे रख लीजे
कृपा कीजे कृपा कीजे

No comments:
Post a Comment