
ओह कान्हा मेरे प्यारे मुझको अपना बना ले
चरणों की रज बना ले ,ओह कान्हा दर्शन अपने करा दे
मन मेरा व्याकुल हैं रहता,दिल करता तुमसे पुकार हैं
हटा दो पर्दा तेरे मेरे बीच का,दिखा दो दर्शन अपना घनश्याम रे
अब देरी न लगाना,मेरे नीलमणि,श्याम प्यारे
इन आँखों से जल्दी पर्दा हटाना मेरे प्यारे
अपने प्यारे प्यारे दर्शन करवाना मेरे प्यारे
हर समय खेलते लुका छिपी का खेल हो
इस बार लुक छिप छोड़
मेरी आँखों की पट्टी हटाना मेरे साँवरे
मुझे अपने प्यारे दरस करवाना मेरे साँवरे
संग मुझे अपने गोलोक लेजाना मेरे साँवरे
चरणों की रज बना ले ,ओह कान्हा दर्शन अपने करा दे
मन मेरा व्याकुल हैं रहता,दिल करता तुमसे पुकार हैं
हटा दो पर्दा तेरे मेरे बीच का,दिखा दो दर्शन अपना घनश्याम रे
अब देरी न लगाना,मेरे नीलमणि,श्याम प्यारे
इन आँखों से जल्दी पर्दा हटाना मेरे प्यारे
अपने प्यारे प्यारे दर्शन करवाना मेरे प्यारे
हर समय खेलते लुका छिपी का खेल हो
इस बार लुक छिप छोड़
मेरी आँखों की पट्टी हटाना मेरे साँवरे
मुझे अपने प्यारे दरस करवाना मेरे साँवरे
संग मुझे अपने गोलोक लेजाना मेरे साँवरे
deta hai saawre tu har haare ka saath
ReplyDeletefir tune kaha lagayi aaj itni der
dekh mohan kahi tujhe der na ho jaye
kahi teri pagli ke bhaavo ki mala bikhar na jaaye ---JAI SRI KRISHNA