Tuesday, 11 October 2011

थारी दीवानी,फिरू मस्तानी


हे कुँवर कृष्णा कछु कृपा कीजे
प्रेम धन हमको भी दे दीजे
कछु कृपा कीजे
टेडी चितवन से इक बार
हमको भी देख लीजे
हाय श्याम घायल हमको ही कीजे
कछु कृपा कीजे
थारी दीवानी,फिरू मस्तानी
ढूँढू तोहे पाऊ तोहे
बनके तेरी दीवानी

हे कुँवर कृष्ण कन्हाई
मैं तो लुट गयी तुझ पे
यूँ ही बैठी बिठाई
यह हाल हैं मेरा तब
के जब उन्होने पर्दा अभी
जरा भी सरकाया ही नही
गर गिर जाए वो पर्दा तो....
ऐ श्याम सुन्दर अब तो
कछु कृपा कीजे
प्रेम धन हमको दे दीजे
आपकी दरस प्यास और तेज कर दीजे

2 comments:

  1. हमारो धन राधा-राधा-राधा-राधा-राधा-परमधन राधा- श्री राधा- श्री राधा !
    जीवनधन राधा-राधा-राधा-राधा-राधा-परम धन राधा-श्री राधा श्री राधा !!

    ReplyDelete
  2. वो और होंगे जिनको शिकायत है आपसे....!!!
    हे मेरे....गोविन्द हमे तो मोहबत है आपसे...!!!

    ReplyDelete