Tuesday, 11 October 2011

मैं खो जाऊ तुझमें इस कदर


श्री श्याम राधिका गाऊँ री किशोरी राधे

मुझे बुला ले तू अपने पास
या फिर तू ही आजा न मेरे पास
तू इस कदर पास मेरे आना
के तेरे सिवा किसी और का ध्यान ही न रहे
मैं खो जाऊ तुझमें इस कदर
के दुनिया को कोई परवाह न रहे
मुझे अपनी शरण में ले लो नाथ
कृपा मुझपे कर दो मेरे नाथ

No comments:

Post a Comment