मेरी श्यामसुन्दर से लगी यारी
श्यामसुन्दर से मेरी प्रीत पुराणी
दिन में आवे न तनिक चैन
रातो को सतावे तेरे मीठे बैन
क्या कहू मै कान्हा
आँखों से ओझल हुई हैं नींद
मन मे बसी हैं तेरी मूरत सुहानी
आ जा श्यामसुन्दर बुलाते हैं तेरे मीत
आ जा प्यारे सुना जा फिर कोई प्यारा सा गीत
दे जा दरस तू अपने
बना जा अपना जरा साँवरिया
श्यामसुन्दर से मेरी प्रीत पुराणी
दिन में आवे न तनिक चैन
रातो को सतावे तेरे मीठे बैन
क्या कहू मै कान्हा
आँखों से ओझल हुई हैं नींद
मन मे बसी हैं तेरी मूरत सुहानी
आ जा श्यामसुन्दर बुलाते हैं तेरे मीत
आ जा प्यारे सुना जा फिर कोई प्यारा सा गीत
दे जा दरस तू अपने
बना जा अपना जरा साँवरिया

Somebody Wants You
ReplyDeleteSomebody Needs You
Somebody Dreams About You Every Single Night
Somebody Can't Breath Without You, It's Lonely
Somebody Hopes That One Day You Will See
That Somebody's Me
How, How Could We Go Wrong
ReplyDeleteIt Was So Good And Now It's Gone
And I Pray At Night That Our Paths Soon Will Cross
And What We Had Isn't Lost
Cause You're Always Right Here In My Thoughts
love u krishna!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!1